¡Sorpréndeme!

5 People Died In A Road Accident In Sunam Of Punjab|सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

2023-01-13 208 Dailymotion

#Punjab #Sunam #RoadAccident
पंजाब के सुनाम में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। लोहड़ी समारोह में भाग लेने के बाद आल्टो कार से घर लौट रहा परिवार हादसे की भेंट चढ़ गया। हादसा गुरुवार शाम को हुआ। दर्दनाक हादसे में कार चालक जसप्रीत सिंह उसकी मां चरणजीत कौर , रिश्तेदार वीरपाल कौर , परमजीत कौर और जपजौत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सिमरजीत कौर को गंभीर हालत में पटियाला स्थित राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया।